न्यू यॉर्क :यूएस ओपन के महिला एकल वर्ग के क्वॉर्टरफाइनल में अमेरिका की तीन महिला पहुंची हैं. एक ओर जहां अपने 24वें ग्रैंडस्लैम की ओर बढ़ती हुईं सेरेना विलियम्स ने क्वॉर्टरफाइनल में जगह बना ली है, वहीं विश्व की नंबर - 2 टेनिस खिलाड़ी सोफिया केनिन ने सोमवार की रात प्री क्वॉर्टरफाइनल में शिकस्त झेली.
नंबर-16 खिलाड़ी एलीस मेर्टन्स ने फ्लशिंग मीडोज में केनिन को हरा कर क्वॉर्टरफानल में लगातार दूसरे साल जगह बनाई. केनिन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था और वे लगातार दो बार ग्रैंडस्लैम जीतने से चूक गईं. अब मेर्टन्स का मुकाबला विक्टोरिया अजारेंका से होगा जिन्होंने विश्व की नंबर-20 खिलाड़ी कैरोलिना मुचोवा को 5-7, 6-1, 6-4 से हराया था. ये उनका 2015 के बाद से फ्लशिंग मीडोज में पहला क्वॉर्टरफाइनल मैच होगा.
इससे पहले एक और शानदार मैच हुआ. ये मैच सेरेना विलियम्स और मारिया सकारी के बीच हुआ था. खाली आर्थर ऐश स्टेडियम में सेरेना ने ऐसी खिलाड़ी को हराया जिससे वे दो हफ्ते पहले ही हारी थीं. बिना दर्शकों के सेरेना ने खुद का हौसला बढ़ाया और 15वीं सीड खिलाड़ी ग्रीस की मारिया सकारी को उन्होंने 6-3, 6-7 (6), 6-3 से हराया और क्वॉर्टरफाइनल में पहुंच गईं. इतना ही नहीं उन्होंने आर्थर ऐश स्टेडियम में अपनी 100वीं जीत दर्ज की है. वे इस स्टेडियम में सबसे ज्यादा बार जीतने वाले खिलाड़ी बन गई हैं. उनके बाद इस मामले में 77 जीतों के साथ रोजर फेडरर हैं.
विलियम्स ने मैच जीतने के बाद कहा, "मुझे लगता है कि दर्शक हों या न हों मैं काफी वोकल हूं. मैं जुनूनी हूं. ये मेरा काम है. मैं यही करने के लिए जगती हूं. मैं यही करने के लिए साल 365 दिनों तक ट्रेनिंग करती हूं. मैं हमेशा उसी फायर, उसी पैशन और उसी सेरेना को कोर्ट पर लाऊंगी." सेरेना के अलावा अमेरिका की जेनिफर ब्राडे और शेल्बे रोजर्स भी क्वॉर्टरफाइनल में पहुंची हैं.