दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सेरेना विलियम्स का यूएस ओपन 2020 का सफर हुआ खत्म, 2013 के बाद आजरेंका बनी ग्रैंडस्लैम फाइनल का हिस्सा - Victoria Azarenka news

विलियम्स, बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका के हाथों गुरुवार देर रात आर्थर ऐश स्टेडियम में 6-1, 3-6, 3-6 से हारकर यूएस ओपन के सेमीफाइनल से बाहर हो गई.

Serena williams
Serena williams

By

Published : Sep 11, 2020, 10:16 AM IST

न्यूयॉर्क:सेरेना विलियम्स गुरुवार रात यूएस ओपन में फाइनल में जगह बनाने के लिए तैयार दिख रही थीं लेकिन वो एक बार फिर एक बड़े स्टेज पर आकर नाकाम रहीं.

विलियम्स बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका के हाथों गुरुवार देर रात आर्थर ऐश स्टेडियम में 6-1, 3-6, 3-6 से हारकर यूएस ओपन के सेमीफाइनल से बाहर हो गई.

देखिए वीडियो

वहीं दूसरी ओर सेरेना को हराकर अजारेंका अपने करियर के तीसरे यूएस ओपन फाइनल का हिस्सा बनी. 2013 के सात साल वो फाइनल में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगी. जहां वो नाओमी ओसाका का आजरेंका से सामना होगा.

ओसाका ने पिछले तीन साल में दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है. जहां उन्होंने सेमीफाइनल मैच में जेनिफर ब्रैडी को हराया.

शुरुआती जीत के बाद विलियम्स का गेम ढहा

सेरेना विलियम्स

विलियम्स ने गुरुवार को तेजी से शुरुआत करते हुए पहला सेट 6-1 से अपने नाम किया. जिसके बाद लग रहा था कि पूरा गेम उनके कंट्रोल में है.

लेकिन उसके बाद गेम के समीकरण बदल गए और सेरेना विलियम्स दूसरा सेट हार गईं.

अनफोर्स्ड एरर की एक झड़ी के बाद, विलियम्स ने दूसरा गेम 3-6 से हार गई जिसके बाद तीसरे से ही एक अलग दर्जे पर खेल रही आजरेंका ने 6-3 से जीत हासिल की.

विक्टोरिया अजारेंका

विलियम्स के हालांकि फाइनल सेट में टखने मूड़ने की वजह से मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ी. जिसके बाद वो पूरे गेम में वापसी न कर सकीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details