न्यूयॉर्क:सेरेना विलियम्स गुरुवार रात यूएस ओपन में फाइनल में जगह बनाने के लिए तैयार दिख रही थीं लेकिन वो एक बार फिर एक बड़े स्टेज पर आकर नाकाम रहीं.
विलियम्स बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका के हाथों गुरुवार देर रात आर्थर ऐश स्टेडियम में 6-1, 3-6, 3-6 से हारकर यूएस ओपन के सेमीफाइनल से बाहर हो गई.
वहीं दूसरी ओर सेरेना को हराकर अजारेंका अपने करियर के तीसरे यूएस ओपन फाइनल का हिस्सा बनी. 2013 के सात साल वो फाइनल में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगी. जहां वो नाओमी ओसाका का आजरेंका से सामना होगा.
ओसाका ने पिछले तीन साल में दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है. जहां उन्होंने सेमीफाइनल मैच में जेनिफर ब्रैडी को हराया.