दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोजर्स कप: सेरेना-नडाल ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, अब इनसे होगा सामना - serena williams

मॉन्टरेयल में जारी रोजर्स कप में सेरेना विलियम्स ने एलिस मर्टेस को हराया और राफेल नडाल ने गुइडो पेला को हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.

SERENA

By

Published : Aug 9, 2019, 11:48 AM IST

मॉन्टरेयल :स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और राफेल नडाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां रोजर्स कप में अपने-अपने वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. विलियम्स ने गुरुवार को महिला एकल वर्ग के राउंड ऑफ-16 में रूस की एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से पराजित किया.

राफेल नडाल
इस साल विंबलडन फाइनल हारने के बाद पहली बार खेल रही पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 सेरेना ने टूर्नामेंट के पहले मैच में बुधवार को एलिस मर्टेस को 6-3, 6-3 से मात दी थी. अमेरिकी खिलाड़ी ने तीन बार इस खिताब को जीता है. उसका सामना अब वर्ल्ड नंबर-2 नाओमी ओसाका से होगा.

यह भी पढ़ें- पांड्या ने किया पोलार्ड के लिए खास TWEET, लिखा- एक टीम में खेलना है पसंद

दूसरी ओर, पुरुष एकल वर्ग में टॉप सीड नडाल ने अर्जेटीना के गुइडो पेला को 6-3, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. इस जीत के साथ 33 वर्षीय खिलाड़ी ने मास्टर्स 1000 प्रतियोगिता में सबसे अधिक जीत दर्ज करने के रोजर फेडरर (379) के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. नडाल का सामना इटली के फेबियो फोग्निनी से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details