नई दिल्ली:23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने हाल हीं में कोर्ट पर वापसी करने की इच्छा जताई थी जिसके बाद वो अपनी बेटी ओलंपिया के साथ कोर्ट में टेनिस की प्रैक्टिस करती नजर आईं. ओलंपिया और सेरेना, दोनों ने एक ही रंग का टेनिस सूट पहन रखा था वहीं वो दोनों ही एक जैसे अवतार के साथ-साथ एक जैसे पोज में भी खड़ी हैं.
सेरेना विलियम्स ने बताया था कि वो फरवरी से टेनिस से दूर हैं. अमेरिका की इस टेनिस खिलाड़ी ने बेटी ओलंपिया के साथ टेनिस खेलते हुए फोटो शेयर की. बता दें कि सेरेना ने यूएस ओपन में उतरने की घोषणा भी की है.
सेरेना अगले साल सितंबर में 40 साल की हो जाएंगी. ऐसे में उनका टोक्यो ओलंपिक में खेलना आसान नहीं होगा.