मेलबर्न : मौजूदा आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन सोफिया केनिन को ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट की अभ्यास प्रतियोगिता येरा वैली क्लासिक में हमवतन अमेरिकी जेसिक पेगुला के खिलाफ तीन सेट तक जूझना पड़ा.
ये भी पढ़े- बार्टी और ओसाका की अभ्यास टूर्नामेंटों में संघर्षपूर्ण जीत
वह पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में भी 4-1 से पीछे चल रही थी. केनिन ने इसके बाद वापसी करके 5-7, 7-5, 6-2 से जीत हासिल की.
इसके अलावा 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स ने बुल्गारिया की स्वेताना पिरोनकोवा को 74 मिनट तक चले मैच में 6-1, 6-4 से पराजित करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी.
वहीं, तीसरी वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना और सातवीं वरीय एलिस मर्टन्स भी आगे बढ़ गयी हैं. स्वितोलिना ने पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको को 6-7 (4), 6-3, 6-2 से जबकि मर्टन्स ने 12वीं वरीय कारोलिन गर्सिया को 7-6 (1), 6-3 से पराजित किया.
साथ ही एश्ले बार्टी ने भी इस मैच में विश्व में 52वीं रैंकिंग की मैरी बोजकोवा के खिलाफ 6-0, 4-6, 6-3 से जीत दर्ज की. बार्टी क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की शेल्बी रोजर्स का सामना करेगी और सेमीफाइनल में उनका मुकाबला सेरेना विलियम्स से हो सकता है.
बता दें कि मेलबर्न पार्क में ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले छह टूर्नामेंट चल रहे हैं. इनमें तीन डब्ल्यूटीए और तीन एटीपी टूर की प्रतियोगिताएं हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओपन आठ फरवरी से शुरू होगा.