दिल्ली

delhi

Sibling Rivalry: 31वें मुकाबले में सेरेना विलियम्स ने वीनस विलियम्स को दी मात

By

Published : Aug 14, 2020, 11:12 AM IST

Updated : Aug 14, 2020, 2:57 PM IST

डब्ल्यूटीए टॉप सीड ओपन के दूसरे राउंड में सेरेना ने वीनस विलियम्स को 3-6, 6-3, 6-4 से हराकर मुकाबले के क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया.

Serena Williams
Serena Williams

लेक्सिंगटन:अमेरिका की दिग्गज विलियम्स बहनों के बीच हुए मुकाबले में सेरेना विलियम्स ने बाजी मारी. यहां डब्ल्यूटीए टॉप सीड ओपन के दूसरे राउंड में सेरेना ने अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स को 3-6, 6-3, 6-4 से हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया.

देखिए वीडियो

इसके साथ ही कोरोना के बीच छह महीने बाद कोर्ट पर वापसी करने वाली सेरेना की जीत का सिलसिला जारी रहा. दोनों के बीच हुए 31 मुकाबलों में सेरेना की ये 19 वीं जीत थी, जबकि 12 मुकाबले वीनस ने अपने नाम किए हैं.

सेरेना विलियम्स

क्वार्टर फाइनल में सेरेना का मुकाबला शेल्बी रोजर्स से होगा. उन्होंने कनाडा की लेहला एनि फर्नांडीज को 6-2, 7-5 से हराया.

टॉप सीड ओपन के पहले मुकाबले में 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना ने एक घंटे 15 मिनट तक चले मुकाबले में हमवतन बर्नाडा पेरा को 4-6, 6-4,6-1 से हराया था, जबकि वीनस ने पहले राउंड में विक्टोरिया अजारेंका को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से शिकस्त दी थी.

सेरेना विलियम्स

इस जीत के बाद सेरेना ने कहा, "मेरे लिए यह जीत जरूरी थी. इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा. मां बनने के बाद मैं बहुत ज्यादा नहीं खेली हूं. ऐसे में मेरे लिए मैच खेलना जरूरी था. इससे मुझे यूएस ओपन की तैयारी में मदद मिलेगी."

बता दें कि दोनों के बीच आखिरी मुकाबला पिछले साल रोम ओपन में खेला गया था जिसमें वीनस ने 6-1, 6-2 से बाजी मारी थी.

सेरेना विलियम्स और वीनस विलियम्स

9वीं रैंकिंग वाली सेरेना ने अब तक 23, जबकि वीनस ने 7 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीते हैं. सेरेना मार्गरेट कोर्ट के ऑल टाइम 24 खिताब जीतने के रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम दूर हैं.

Last Updated : Aug 14, 2020, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details