लंदन : वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के चौथे दौर में वर्ल्ड नंबर-55 अमेरिका एलिसन रिस्के से उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.
बार्टी को अमेरिका की वर्ल्ड नंबर-55 एलिसन रिस्के ने 3-6, 6-2, 6-3 से मात दी. ये मैच एक घंटे 37 मिनट तक चला. क्वार्टर फाइनल में एलिसन का सामना अमेरिका की सेरेना विलियम्स से होगा जिन्होंने स्पेन की कार्लोस सुआरेज नावोरा को 6-2, 6-2 से मात दी.