दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड-19 से निपटने के लिए जोकोविच ने सर्बिया को दिए करीब 8.3 करोड़ रुपये

वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कोरोनावायरस से लड़ाई में योगदान देने का फैसला करते हुए अपने देश सर्बिया को 10 लाख यूरोज (लगभग 8.3 करोड़ रुपये) की मदद देने का फैसला किया है.

Novak Djokovic, Jelena Đoković
Novak Djokovic, Jelena Đoković

By

Published : Mar 28, 2020, 9:30 AM IST

मेड्रिड : नोवाक जोकोविच ने सर्बिया के समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि ये पैसा जीवन को बचाने वाले रेसपिरेटर्स और अन्य मेडिकल उपकरणों को खरीदने में इस्तेमाल किया जाएगा. इन पैसों से मेडिकल उपकरण खरीदे जाएंगे.

वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच

मेडिकल स्टाफ को शुक्रिया कहना चाहता हूं

17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता इस समय स्पेन के मारबेला में फंसे हुए हैं.

टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच

उन्होंने कहा, "मैं मेरे देश और पूरे विश्व के सभी मेडिकल स्टाफ को शुक्रिया कहना चाहता हूं जो कोरोनावायरस से लड़ाई में लोगों की मदद कर रहे हैं."

जरूरतमंदों की मदद

उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यवश हर दिन ज्यादा से ज्यादा लोग इससे ग्रसित होते जा रहे हैं. मैं और मेरी पत्नी येलेना इस बात की योजना बना रहे थे कि हम कैसे अपने संसाधनों का उपयोग कर जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं."

सर्बिया में अभी तक कोरोना से सात मौतें हो चुकी हैं और 450 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया जा चुका है और इससे विश्व भर में अब तक 22 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

रोजर फेडरर और उनकी पत्नी मिर्का ने किया दान

इससे पहले स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर और उनकी पत्नी मिर्का ने कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए 10 लाख स्विस फ्रैंक की धनराशि दान की है. 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि राशि स्विटजरलैंड के सबसे जरूरतमंद परिवारों में बांटी जाएगी.

फेडरर ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश को दिया करीब 8 करोड़ रुपये का दान

20 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन रोजर फेडरर और उनकी पत्नी मिर्का ने एक मिलियन स्विस फ्रैंक करीब 8 करोड़ रुपये का दान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details