दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट से टेनिस कोर्ट पर वापसी करेंगी सानिया - Sania will return to tennis court from Hobart International tournament

सानिया मिर्जा बेटे इजहान को जन्म देने के दो साल बाद जनवरी 2020 में होने वाले होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में वापसी करेंगी. सानिया ने आखरी बार साल 2017 में चीन ओपन में भाग लिया था.

SANIA
SANIA

By

Published : Nov 28, 2019, 5:24 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 10:23 PM IST

मुंबई : भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा है कि जनवरी 2020 में होने वाले होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट के जरिये वे मातृत्व अवकाश के बाद प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी करेंगी.

देखिए वीडियो
33 साल की सानिया ने पिछली बार अक्टूबर 2017 में चीन ओपन में भाग लिया था. वे होबार्ट इंटरनेशनल में विश्व रैंकिंग में 38वें स्थान पर काबिज यूक्रेन की नाडिया किचेनोक के साथ जोड़ी बनाएंगी. पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने वाली सानिया ने पिछले साल अक्टूबर में बेटे इजहान को जन्म दिया.
अपने बेटे इजहान के साथ सानिया मिर्जा

सानिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं होबार्ट में खेलूंगी, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलूंगी. मैं अगले महीने मुंबई में भी आईटीएफ महिला टूर्नामेंट में खेलूंगी, हालांकि इस प्रतियोगिता में खेलना मेरी कलाई की चोट पर निर्भर करेगा लेकिन होबार्ट और ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जरूर खेलूंगी.'छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली सानिया ने कहा कि वे पूरी तरह फिट है. उन्होंने कहा, 'जब आप मां बनते है तो बहुत सारे बदलाव होते हैं. आपकी दिनचर्या और नींद का तरीका बदल जाता है. मैं अब खुद को फिट महसूस कर रही हूं, मेरा शरीर अब वैसा ही है जहां ये मेरे बच्चे के जन्म से पहले हुआ करता था. मैंने छह-सात महीने पहले वापसी के बारे में सोचना शुरू किया.'

ये भी पढ़े- रद्द हुए मैच की भरपाई करेंगे रोजर फेडरर

सानिया ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अमेरिका के राजीव राम के साथ मिश्रित युगल जोड़ी बनाएंगी. सानिया ने नए टेनिस कोर्ट का उद्धाटन करने के बाद कहा कि वे 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक का टिकट पाने की कोशिश करेंगी.

सानिया मिर्जा
उन्होंने कहा, 'मैंने तीन बार ओलंपिक में हिस्सा लिया है और पिछली बार खराब किस्मत के कारण हम पदक नहीं जीत सके. मैं कोशिश करूंगी कि चौथी बार ओलंपिक में भाग ले सकूं,ये मेरे लिए सम्मान की बात होगी. मुझे ओलंपिक से पहले तीन ग्रैंड स्लैम में खेलने का मौका मिलेगा ये मेरे लिए सप्ताह दर सप्ताह और दिन दर दिन की बात है.'
Last Updated : Nov 29, 2019, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details