कोलकाता:भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने अपनी पूर्व साथी सानिया मिर्जा की तारीफ करते हुए कहा है कि कोर्ट पर उनकी विजयी वापसी अविश्वसनीय है. सानिया ने अपनी साथी यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ शनिवार को होबार्ट इंटरनेशनल के महिला युगल वर्ग का खिताब अपने नाम किया.
बेटे को जन्म देने के बाद से सानिया कोर्ट पर नहीं उतरी थीं लेकिन उन्होंने वापसी की और खिताब अपने नाम किया.
भूपति ने कहा, "उनके लिए ये अविश्वसनीय वापसी है. मैच फिट होने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है और उनकी मेहनत ने जल्द ही परिणाम दिए इस बात से मैं काफी खुश हूं."
सानिया मिर्जा की वापसी शानदार रही : भूपति - HOBART INTERNATIONAL TENNIS TOURNAMENT NEWS
महेश भूपति ने कहा, 'उनके लिए ये अविश्वसनीय वापसी है. मैच फिट होने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है और उनकी मेहनत ने जल्द ही परिणाम दिए इस बात से मैं काफी खुश हूं.'
![सानिया मिर्जा की वापसी शानदार रही : भूपति MAHESH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5758293-thumbnail-3x2-incred.jpg)
MAHESH
ये भी पढ़े- रायबाकीना ने जीता होबार्ट इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का एकल खिताब
डेविस कप टीम के पूर्व कप्तान जयदीप मुखर्जी ने सानिया को उनके शुरुआती दिनों से देखा है. उनका कहना है कि सानिया योद्धा हैं और उनकी वापसी शानदार है.