हैदराबाद : भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा आज 33 वर्ष की हो गई हैं. उनका नाम भारत की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ियों में शुमार है. उनको अर्जुन पुरस्कार से लेकर राजीव गांधी खेल रत्न तक से नवाजा जा चुका है. हैदराबाद की पहने वाली सानिया ने कुल छह ग्रैंड स्लैम जीते हैं.
उनका टेनिस करियर ही नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी बेहद दिलचस्प है. सानिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक से साल 2010 में शादी की थी. उनके फैंस इस शादी के सख्त खिलाफ थे. इतना ही नहीं टेनिस कोर्ट पर भी छोटी स्कर्ट पहनने के मामले में वे आलोचनाओं का शिकार हुई हैं. एक वो तिरंगे का अपमान कर के भी फंस गई थीं.
मिर्जा लिएंडर पेस के बाद राजीव गांधी खेल रत्न हासि करने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं. इतना ही नहीं वो भारत के लिए महिला युगल ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं. उन्होंने साल 2003 में टेनिस में अपना डेब्यू किया था.
यह भी पढ़ें- इंदौर टेस्ट: भारत की पकड़ मजबूत, मयंक अग्रवाल ने लगाया दोहरा शतक
सानिया ने अपने करियर में तीन डबल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल्स जीते हैं. साल 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2015 में विंबलडन और यूएस ओपन जीता था. साथ ही मिक्स्ड डबल्स में भी उन्होंने तीन ग्रैंड स्लैम जीते हैं. साल 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 में फ्रेंच ओपन और 2014 में यूएस ओपन जीत कर देश का सिर गर्व से ऊंचा किया था.