दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चार साल बाद टेनिस कोर्ट में उतरेंगी सानिया मिर्जा - सानिया मिर्जा

सानिया मिर्जा को भारतीय फेड कप टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने आखिरी बार 2016 में फेड कप खेला था.

Sania Mirza
Sania Mirza

By

Published : Dec 24, 2019, 11:06 PM IST

नई दिल्ली:युगल स्टार भारत की दिग्गज सानिया मिर्जा चार साल बाद फेड कप टीम में लौटीं जिसमें देश की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता रैना भी शामिल हैं.

सानिया ने आखिरी बार 2016 में फेड कप खेला था. वे मां बनने के बाद अक्टूबर 2017 से टेनिस से दूर हैं.

फेड कप

रिया भाटिया, ऋतुजा भोसले और करमन कौर थांडी भी टीम में शामिल हैं. पूर्व डेविस कप खिलाड़ी विशाल उप्पल टीम के कप्तान होंगे जबकि पूर्व फेड कप खिलाड़ी अंकिता भांबरी को कोच नियुक्त किया गया है. सौजन्या बाविसेट्टी रिजर्व खिलाड़ी हैं.

33 साल की सानिया होबर्ट इंटरनैशनल से यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ टेनिस कोर्ट पर वापसी करेंगी.

राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित सानिया मिर्जा छह ग्रैंड स्लैम युगल खिताब जीत चुकी हैं जिनमें तीन मिश्रित युगल शामिल हैं. वे दुनिया की नंबर एक युगल खिलाड़ी भी रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details