दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

COVID-19 की चपेट में आई थी लेकिन अब ठीक हूं: सानिया मिर्जा - sania mirza news

सानिया ने लिखा, "एक सूचना, जो पिछले एक साल से चल रहा है. मैं भी कोविड-19 की चपेट में आयी थी. ऊपर वाले की दया से अब स्वस्थ और बिल्कुल ठीक हूं. मैं अपना अनुभव साझा करना चाहती थी."

sania mirza
sania mirza

By

Published : Jan 19, 2021, 8:36 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मंगलवार को बताया कि वो इस महीने की शुरुआत में कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आई थी लेकिन अब इससे उबर गई है.

छह बार की इस ग्रैंड स्लैम विजेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक भावनात्मक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी.

सानिया ने लिखा, "एक सूचना, जो पिछले एक साल से चल रहा है. मैं भी कोविड-19 की चपेट में आयी थी. ऊपर वाले की दया से अब स्वस्थ और बिल्कुल ठीक हूं. मैं अपना अनुभव साझा करना चाहती थी."

इस 34 साल की खिलाड़ी ने बताया कि उन्होंने खतरनाक वायरस के किसी गंभीर लक्षण का अनुभव नहीं किया, लेकिन उनके लिए इस दौरान बेटे से दूर रहना मुश्किल था.

उन्होंने कहा, "मैं भाग्यशाली थी कि इस दौरान मुझ में कोई गंभीर लक्षण नहीं आया. लेकिन मैं पृथकवास पर थी और दो साल के बच्चे और परिवार से दूर रहना सबसे मुश्किल था."

सानिया ने कहा कि सभी सावधानी बरतने के बावजूद वह वायरस के चपेट में आ गयी। उन्होंने सभी से मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने का आग्रह किया.

यह भी पढ़ें- विरोधी खिलाड़ी को मारने पर मेसी दो मैचों के लिए निलंबित

उन्होंने कहा, "यह वायरस कोई मजाक नहीं है. मैं जितना संभव था, सभी सावधानियों को बरत रही थी लेकिन फिर भी इसकी चपेट में आ गई. अपने दोस्तों और परिवार की रक्षा के लिए हम सब को कुछ करना चाहिए. मास्क पहनें, अपने हाथ धोएं और अपने तथा अपने करीबी लोगों की रक्षा करें. हम इस लड़ाई में साथ हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details