होबार्ट : होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट के रूप में दो साल बाद अपना पहला युगल खिताब जीतने वाली भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा है कि वो इससे बेहतर वापसी की उम्मीद नहीं कर सकती थीं. पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जोड़ी सानिया और यूक्रेन की नादिया किचेनोक ने शनिवार को दूसरी सीड चीनी जोड़ी पेंग शुहाई और झांग शुहाई एक घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-4 से हराकर खिताब जीता.
सानिया ने मैच के बाद कहा,"वास्तव में ये एक शानदार टूर्नामेंट है. ऐसा तब होता है जब आप किसी टूर्नामेंट से बाहर होने की उम्मीद नहीं होती है. मुझे लगता है कि ये हमें सिखाता है कि हमें खुद पर कोई दबाव नहीं डालन चाहिए. मैं सिर्फ ये कहना चाहती हूं कि मैं बेहतर वापसी की उम्मीद नहीं कर सकती थी."
उन्होंने कहा,"होबार्ट कई मायनों में मेरे लिए खास रहा है और ये आश्चर्यजनक है कि ये यहां होबार्ट में हुआ. इसके लिए अपने साथी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी"
'इससे बेहतर वापसी की उम्मीद नहीं की जा सकती' - सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा ने होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट में युगल खिताब जीतने के बाद माना है कि इससे बेहतर वापसी उनकी नहीं हो सकती थी. उन्होंने दो साल बाद कोर्ट में वापसी की है.
!['इससे बेहतर वापसी की उम्मीद नहीं की जा सकती' sania mirza](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5758383-thumbnail-3x2-jpg.jpg)
sania mirza
यह भी पढ़ें- Video: बेंगलुरू स्टेडियम में होगा निर्णायक मुकाबला, पढ़ें भारत के हैरान करने वाले स्टैट्स!
तीन बार की युगल ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया चोट और फिर अक्टूबर 2018 में मां बनने के बाद से दो साल तक कोर्ट से दूर थी. पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 सानिया ने 2015 में विंबलडन और अमेरिकी ओपन में मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर युगल खिताब जीता था. इसके बाद वे 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी हिंगिस के साथ मिलकर युगल खिताब जीतने में सफल रही थी.