दोहा: भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने सोमवार को डब्ल्यूटीए सर्किट में विजयी वापसी की. उन्होंने यहां स्लोवेनियाई साथी आंद्रेजा क्लेपैक के साथ कतर टोटल ओपन के क्वाटरफाइनल में प्रवेश किया.
भारत-स्लोवेनिया की इस जोड़ी ने डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में यूक्रेन की नाडिया किचेनोक और ल्यूडमिला किचेनोक के खिलाफ 6-4, 6-7(5), 10-5 से जीत दर्ज की.
पिछले 12 महीनों में सानिया का ये पहला मैच था और संयोग से यह दोहा ओपन में था, जहां उन्होंने फरवरी 2020 में आखिरी बार खेला था जब दुनिया भर में टेनिस प्रतियोगिताओं को कोविड-19 के कारण रोका गया था.
सानिया खुद भी इस साल की शुरुआत में कोरोनावायरस की चपेट में आ गई थी.
मातृत्व अवकाश के बाद सानिया जब प्रतिस्पर्धी टेनिस में लौटीं थी तो उन्होंने नाडिया के साथ ही जोड़ी बनाई थी और जनवरी 2020 में होबार्ट ओपन का खिताब जीता था.