हैदराबाद : यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ 33 साल की सानिया क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुंची.
सेमीफाइनल में स्लोवेनियाई-चेक जोड़ी से होगा मुकाबला
क्वॉर्टर फाइनल में सानिया और नादिया किचेनोक ने मैकहाले और वानिया किंग की अमेरिकी जोड़ी को 6-2, 4-6, 10-4 से हराया. सेमीफाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त सानिया की जोड़ी का मुकाबला स्लोवेनियाई-चेक जोड़ी तमारा जिदानसेक और मैरी बुजकोवा से शुक्रवार को होगा.
चोट के कारण एंजलिक कर्बर हुई एडिलेड अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से बाहर
इससे पहले सानिया ने अपनी साथी नादिया किचेनोक के साथ टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. दोनों की जोड़ी ने जॉर्जिया की ओकसाना कलाशनिकोवा और जापान की मियू केटो को 2-6, 7-6, 10-3 से हराते हुए जीत दर्ज की.
सानिया ने किया ट्वीट
मैच के बाद सानिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वो एक में शॉट लगाते हुए दिख रही हैं और दूसरी फोटों में वो अपने बेटे के साथ हाई फाइव देते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ''आज का दिन मेरे सबसे खास दिनों में से एक था. काफी लंबे समय बाद मैं मेरे माता-पिता और मेरे छोटे बच्चे के साथ मेरे पहले मैच में और हमने अपना पहला मैच जीता.''