मुंबई :भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मीडिया से बातचीत करते हुए खुलासा किया है कि वे किस तरह ट्रोलर्स को सबक सिखाती हैं. मिर्जा को कई बार सोशल मीडिया पर लोगों की खरी खोटी सुननी पड़ती है. कभी करियर को लेकर तो कभी हिंदुस्तान और पाकिस्तान को लेकर लेकिन वे बेहतरीन तरीके से ट्रोलर्स से निपटती हैं.
उन्होंने ट्रोलर्स के लिए कहा था कि दुनिया के सबसे बड़े डरपोक डेक्सटॉप या फोन के पीछे बैठे रहते हैं. अब उन्होंने इस बारे में मीडिया से कहा,"आपको इससे डील करने के लिए ह्यूमर की जरूरत होती है. मैं अपनी जिंदगी में हास्य और व्यंग्य की मदद से कई चीजों को सुलझा लेती हूं. इसमे बहुत मजा आता है."
इस तरह ट्रोलर्स को सबक सिखाती हैं सानिया मिर्जा - sania mirza
सानिया मिर्जा ने खुलासा किया है कि जो लोग उनको ट्रोल करने की कोशिश करते हैं उनको वे ह्यूमर के साथ जवाब देती हैं.
sania mirza
यह भी पढ़ें- 'चहल टीवी' पर केएल राहुल ने ली युजी की फिरकी, देखें VIDEO
सानिया मिर्जा ने जबसे पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की तबसे वे ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं. उनको विचारों का भी मजाक उड़ाया जाता है लेकिन ट्रोलर्स से किस तरह से निपटना है, वो अच्छी तरह से जानती हैं.