दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सानिया ने खोला बड़ा राज, कहा- बचपन में सब बोलते थे कोई मुझसे शादी नहीं करेगा - tennis star sania mirza

भारतीय टेनिस स्टार और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा ने कहा है कि बचपन में सब उनको टेनिस खेलने से रोकते थे क्योंकि इससे उनका रंग काला हो जाता और कोई उनसे शादी नहीं करता.

sania mirza

By

Published : Oct 3, 2019, 7:41 PM IST

नई दिल्ली: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने गुरुवार को बताया था कि बचपन में जब वो टेनिस खेला करती थीं तो लोग उनसे कहते थे कि वे आउटडोर स्पोर्ट छोड़ दें. इससे उनका संग सांवला हो जाएगा और उनसे कोई शादी नहीं करेगा.

उन्होंने एक इवेंट में बात करते हुए कहा,"माता-पिता से शुरू करते हैं, अंटी और अंकल कहा करते थे कि काली हो जाओगी तो कोई शादी नहीं करेगा. मैं सिर्फ आठ साल की थी और सब लोग यही कहते थे कि खेलना नहीं छोड़ा तो कोई मुझसे शादी नहीं करेगा क्योंकि मैं काली हो जाऊंगी. मैं ये सोचा करती थी कि मैं तो अभी बच्ची हूं, बाद में ठीक हो जाऊंगी."

सानिया मिर्जा
हैदराबादी खिलाड़ी ने आगे कहा,"इस बात को इस तरह से दिमाग में बैठाया जा चुका है कि लड़कियों को शादी करने के लिए खूबसूरत होना जरूरी है और खूबसूरती का मतलब है गोरा रंग. पता नहीं ऐसा क्यों सोचते हैं. ये कल्चर बदलना चाहिए."

यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड और वाइफ क्रिकेटर्स की ताकत हैं, कमजोरी नहीं : सानिया मिर्जा

गौरतलब है कि सानिया मिर्जा की शादी पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शोएब मलिक से साल 2010 में हुई थी. दोनों का एक बच्चा भी है जिसका नाम उन्होंने इजहान मिर्जा मलिक रखा है. आपको बता दें सानिया मिर्जा अगले साल तक टेनिट कोर्ट में दिख सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details