दोहा: एक साल से अधिक समय बाद पहले टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी स्लोवेनिया की जोड़ीदार आंद्रेजा क्लेपेक को गुरुवार को यहां कतर ओपन के महिला युगल सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
सानिया और स्लोवेनिया की उनकी जोड़ीदार को अमेरिकी की निकोल मेलिशर और नीदरलैंड की डेमी शुर्स के खिलाफ एक घंटे और 28 मिनट में 5-7, 6-2, 5-10 से हार झेलनी पड़ी.
नागल की ATP करियर की सबसे बड़ी जीत, विश्व नंबर-22 को हराया
सानिया हाल में कोविड-19 से उबरने के बाद टूर पर वापसी कर रही हैं.
पिछले साल फरवरी के बाद यह भारतीय खिलाड़ी का पहला टूर्नामेंट था और उन्होंने आंद्रेजा के साथ मिलकर दुनिया की 11वें और 12वें नंबर की खिलाड़ी को कड़ी चुनौती दी.
सानिया और आंद्रेजा को इस प्रदर्शन से कुल 10 हजार डॉलर की इनामी राशि और प्रत्येक को 185 रैंकिंग अंक मिले. सानिया की रैंकिंग में इन अंकों से सुधार होगा.
सानिया के शीर्ष 200 में जगह बनाने की उम्मीद है. वह मौजूद 254 से 177वें पायदान पर पहुंच सकती हैं.