दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सैबाइन लिस्की चोट के कारण फिर हुई बाहर

जर्मन खिलाड़ी सैबाइन लिस्की को घुटने की चोट के कारण लिंज टूर्नामेंट से बाहर होने पर मजबूर होना पड़ा है.

सैबाइन लिस्की
सैबाइन लिस्की

By

Published : Nov 12, 2020, 2:20 PM IST

बर्लिन: विंबलडन की पूर्व फाइनलिस्ट सैबाइन लिस्की का टेनिस कोर्ट पर वापसी का प्रयास नाकाम साबित हुआ और वो घुटने की चोट के कारण बुधवार को लिंज टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

ये जर्मन खिलाड़ी हाल में चोटों से जूझती रही है और फिर से फॉर्म में लौटने की कवायद में लगी थी लेकिन ऑस्ट्रिया के लिंज में युगल मैच में वो फिर से चोटिल हो गई.

लिस्की ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मेरा पहले ही आपरेशन हुआ है और सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकों ने इसे किया. ये बहुत मुश्किल दौर था लेकिन मेरे आसपास बहुत अच्छी चिकित्सा टीम थी."

लिस्की लिंज में एकल के क्वालीफाइंग में हार गई थी. वो 2013 में विंबलडन फाइनल में पहुंची थी जहां उन्हें मरियन बार्तोली से हार का सामना करना पड़ा था. वो 2012 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 12वीं रैंकिंग पर पहुंची थी. वर्तमान में उनकी रैंकिंग 690 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details