दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डेविस कप टीम के कप्तान चुने गए रोहित राजपाल, मैच वेन्यू पर फैसला आना बाकी - रोहित राजपाल

रोहित राजपाल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले डेविस कप में भारत के नॉन प्लेइंग कप्तान होंगे.

DAvis Cup

By

Published : Nov 4, 2019, 10:56 PM IST

कोलकाता : पूर्व टेनिस खिलाड़ी और राष्ट्रीय चयन समिति के चेयरमैन रोहित राजपाल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले डेविस कप मुकाबले में भारत के नॉन प्लेइंग कप्तान होंगे. इस बात की जानकारी सोमवार को दी गई.

अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) के अधिकारी ने को बताया, "हम चंडीगढ़ में मिले थे और निरिक्षण को लेकर फैसला लिया गया था. मैं अभी इस पर कुछ भी नहीं कह सकता, क्योंकि इसका पता बाद में चलेगा."

एक टेनिस मैच के दौरान इस स्लोगन ने सबका ध्यान खिंचा

महेश भूपति के नाम वापस लेने के बाद एआईटीए ने अपनी आम वार्षिक बैठक (एजीएम) में राजपाल को ये जिम्मेदारी देने का फैसला किया है.

ये मैच इस्लामाबाद में नवंबर को खेला जाना है, लेकिन इस पर अंतिम फैसला अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) लेगा. एआईटीए ने आईटीएफ से अपील की है कि वह भारत-पाकिस्तान मैच के लिए स्थान को बदले.

एआईटीए इस पर आईटीएफ के अंतिम फैसले का इंतजार कर रही है और इसके बाद खिलाड़ियों को लेकर फैसला लिया जाएगा. भूपति के अलावा रोहन बोपन्ना, रामकुमार रामनाथन, सुमित नागल और सासी कुमार मुकुंद ने भी अपने आप को इस मैच के लिए उपलब्ध बताया है.

यह मैच पहले 14-15 सितंबर को होना था, लेकिन भारत सरकार द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में से अनुच्छेद 370 हटाने जाने के बाद से दोनों देशों में तनाव बढ़ गया और एआईटीए ने पाकिस्तान में खेलने पर चिंता जताई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details