दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने बांधे सुमित नागल के तारीफों के पुल, बताया बेहतरीन खिलाड़ी - ROHAN BOPANNA

रोहन बोपन्ना ने युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल के बारे में कहा है कि वे एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्होंने रोजर फेडरर के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. वो बिलकुल सही रास्ते पर है.

BOPANNA

By

Published : Sep 21, 2019, 11:53 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:44 AM IST

नई दिल्ली : भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने शुक्रवार को सुमित नागल को एक बेहतरीन खिलाड़ी बताया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि नागल बिलकुल सही रास्ते पर हैं.

बोपन्ना ने कहा,"वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वो एकदम सही रास्ते पर चल रहा है, उसने अपना पहला मैच रोजर फेडरर के खिलाफ खेला था. हम सबने देखा उसने कितना अच्छा खेल खेला था, वो सही रास्ते पर चल रहा है. उसे अपने खेल पर भरोसा है, जो उसके भविष्य के लिए बहुत अच्छा है."

सुमित नागल
यूएस ओपन में नागल ने स्विस स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के खिलाफ पहला राउंड खेला था. 38 वर्षीय नडाल ने नागल को 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से हराया लेकिन नागल पहले भारतीय बन गए जिसने रोजर फेडरर से ग्रैंड स्लैम में पहला सेट जीता हो.गौरतलब है कि 13 सितंबर को ऑल इंडिया टेनिस फेडरेशन (एआईटीए) ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले डेविस कप मुकाबले की नई तारीखों की घोषणा की थी. ये मैच इस साल नवंबर 29-30 या फिर 30 नवंबर-1 दिसंबर को इस्लामाबाद में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- संन्यास नहीं टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं मोईन अली

बोपन्ना इस बारे में कहा,"हम अभी इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. हमको अभी बताया जाएगा कि हमें पाकिस्तान में मैच खेलना है या न्यूट्रल वेन्यू पर खेलना है."

Last Updated : Oct 1, 2019, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details