दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोजर्स कप के फाइनल में पहुंचे सेरेना, नडाल - रोजर्स कप

अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और स्पेन के राफेल नडाल ने रोजर्स कप के फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है.

rafel

By

Published : Aug 11, 2019, 11:09 AM IST

Updated : Sep 26, 2019, 3:14 PM IST

मॉन्ट्रियल :दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और राफेल नडाल ने रोजर्स कप में अपने-अपने वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है. अमेरिका की विलियम्स ने महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में एक सेट से पिछड़ने के बाद दमदार वापसी करते हुए चेक गणराज्य की मारी बाउजोकोवा को 1-6, 6-3, 6-3 से पराजित किया है.

राफेल नडाल

विलियम्स ने अपने करियर में पांचवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है.

23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता फाइनल में अब बिआन्का एंड्रेस्कू से भिड़ेगी. विलियम्स केवल एक बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में हारी हैं. उन्हें 2000 में मार्टिना हिगिस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है.

सेरेना विलियम्स

दूसरी ओर, पुरुष एकल वर्ग में नडाल ने 51वीं बार किसी एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई.

WTA Ranking : नंबर-1 पर फिर किया ओसाका ने कब्जा

नडाल के प्रतिद्वंद्वी फ्रांस के गेल मोनफिल्स ने चोटिल होने के कारण सेमीफाइनल में नाम वापस ले लिया और स्पेनिश खिलाड़ी को वॉकओवर मिला.

फाइनल में नडाल का सामना रूस के डेनिल मेदवेदेव के खिलाफ होगा जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में केरन खाचानोवा को 6-1, 7-6 (6) से मात दी.

Last Updated : Sep 26, 2019, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details