पेरिस : 37 वर्षीय रोजर फेडरर ने आखिरी बार 2016 में रोम मास्टर्स खेला था. उसके बाद लगातार हार्डकोर्ट और ग्रासकोर्ट पर खेल रहे हैं.
अपने कैरियर के आखिरी पड़ाव में पहुंचे फेडरर अब उस कोर्ट पर खुद को चुनौती देना चाहते हैं जो उनके चिर प्रतिद्वंद्वी रफेल नडाल की बादशाहत का साक्षी रहा है.