दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आज अपने करियर का 1500वां मैच खेलेंगे रोजर फेडरर - रोजर फेडरर

38 वर्षीय रोजर फेडरर आज अपने करियर का 1500वां मैच जर्मनी के पीटर गोजोजेक के खिलाफ खेलेंगे. ये उनका इस सीजन का स्विस इंडोर्स टूर्नामेंट का पहला मैच होगा.

roger

By

Published : Oct 21, 2019, 10:58 AM IST

Updated : Oct 21, 2019, 1:50 PM IST

बेसल :स्विजरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर सोमवार को अपने करियर का 1500वां मैच खेलना है. 19 अक्टूबर से शुरू हुए स्विस इंडोर्स टूर्नामेंट फेडरर आज अपना पहला मैच खेलेंगे. अगर वे 27 अक्टूबर को होने वाले इस स्विस इंडोर्स बेसल टूर्नामेंट को जीत जाते हैं तो ये उनके करियर का 103वां खिताब होगा. इतना ही नहीं अगर वे ये खिताब जाएंगे तो ये उनका 10वां बेसल टाइटल होगा.

देखिए वीडियो
38 वर्षीय फेडरर को आज रात 10.30 बजे (भारतीय समायनुसार) जर्मनी के पीटर गोजोजेक के खिलाफ खेलना है. 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने पीटर को दो बार हराया है. मार्च में हुए इंडियन वेल्स में भी पीटर ने फेडरर के हाथों मात खाई थी.उन्होंने अपने मैच से पहले कहा,"क्योंकि मुझे सोमवार से शुरू करना है तो अन्य दिनों के मुकाबले मैंने अपनी तैयारी थोड़ी ज्यादा की है. मैंने शुक्रवार और शनिवार को बेसल में अभ्यास किया था. मैं आशा करता हूं कि मेरी शुरुआत इस टूर्नामेंट में अच्छी होगी."
रोजर फेडरर

यह भी पढ़ें- VIDEO: फुटबॉल मैच में आसमान से एंट्री, फिर सुरक्षाकर्मियों ने किया ऐसा काम

गौरतलब है कि फेडरर ने 12 बार बेसल के फाइनल मेंज जगह बनाई थी, उन्होंने इस सीजन दुबई, मियामी और हाले में एटीपी टाइटल भी जीता था.

Last Updated : Oct 21, 2019, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details