बेसल :स्विजरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर सोमवार को अपने करियर का 1500वां मैच खेलना है. 19 अक्टूबर से शुरू हुए स्विस इंडोर्स टूर्नामेंट फेडरर आज अपना पहला मैच खेलेंगे. अगर वे 27 अक्टूबर को होने वाले इस स्विस इंडोर्स बेसल टूर्नामेंट को जीत जाते हैं तो ये उनके करियर का 103वां खिताब होगा. इतना ही नहीं अगर वे ये खिताब जाएंगे तो ये उनका 10वां बेसल टाइटल होगा.
आज अपने करियर का 1500वां मैच खेलेंगे रोजर फेडरर - रोजर फेडरर
38 वर्षीय रोजर फेडरर आज अपने करियर का 1500वां मैच जर्मनी के पीटर गोजोजेक के खिलाफ खेलेंगे. ये उनका इस सीजन का स्विस इंडोर्स टूर्नामेंट का पहला मैच होगा.
roger
यह भी पढ़ें- VIDEO: फुटबॉल मैच में आसमान से एंट्री, फिर सुरक्षाकर्मियों ने किया ऐसा काम
गौरतलब है कि फेडरर ने 12 बार बेसल के फाइनल मेंज जगह बनाई थी, उन्होंने इस सीजन दुबई, मियामी और हाले में एटीपी टाइटल भी जीता था.
Last Updated : Oct 21, 2019, 1:50 PM IST