बोगोटा : स्विटरजरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर अगले साल मार्च में कोलंबिया में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वरेव के साथ प्रदर्शनी मैच खेलेंगे.
दोनों खिलाड़ियों के बीच ये मैच पिछले महीने आयोजित होना था, लेकिन किसी कारणवश इसे रद्य कर दिया गया था. एक समाचार एजेंसी ने आयोजनकर्ताओं के हवाले से बताया कि ये प्रदर्शनी मैच 24 मार्च को कोलंबिया की राजधानी बोगोटा के माविस्टार में खेला जाएगा.
ये भी पढ़े- रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं सनत जयसूर्या का 22 साल पुराना ये रिकॉर्ड