दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ज्वरेव के साथ अगले साल मार्च में प्रदर्शनी मैच खेलेंगे फेडरर - ROGER FEDERER VS ALEXANDER ZVEREV

रोजर फेडरर और एलेक्जेंडर ज्वरेव का मैच अगले साल 24 मार्च को कोलंबिया की राजधानी बोगोटा के माविस्टार में खेला जाएगा.

ROGER FEDERER
ROGER FEDERER

By

Published : Dec 21, 2019, 2:59 PM IST

बोगोटा : स्विटरजरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर अगले साल मार्च में कोलंबिया में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वरेव के साथ प्रदर्शनी मैच खेलेंगे.

दोनों खिलाड़ियों के बीच ये मैच पिछले महीने आयोजित होना था, लेकिन किसी कारणवश इसे रद्य कर दिया गया था. एक समाचार एजेंसी ने आयोजनकर्ताओं के हवाले से बताया कि ये प्रदर्शनी मैच 24 मार्च को कोलंबिया की राजधानी बोगोटा के माविस्टार में खेला जाएगा.

एलेक्जेंडर ज्वरेव
दोनों खिलाड़ियों के बीच ये मैच पिछले महीने 22 नवंबर को आयोजित होना था, लेकिन वहां पर हिसां के डर के कारण इसे रद्य कर दिया गया था.

ये भी पढ़े- रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं सनत जयसूर्या का 22 साल पुराना ये रिकॉर्ड

प्रदर्शनी मैच रद्य होने से फेडरर निराश थे और उन्होंने कहा था, "मुझे थोड़ी परेशानी हुई थी. जब मैं लॉकर रूम में वापस आया तब मैं भावनात्मक तौर पर परेशान था."

20 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता फेडरर अभी तक सिर्फ एक बार ही कोलंबिया में खेले हैं। उन्होंने यहां बोगोटा में 2012 में फ्रांस के जो विलफ्राइड सोंगा को हराया था।

ABOUT THE AUTHOR

...view details