दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोजर फेडरर लेंगे टोक्यो ओलम्पिक में भाग, दिया ऐसा बयान - रोजर फेडरर

20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर ने टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है. उन्होंने लंदन ओलम्पिक-2012 में रजत पदक जीता था. फिर रियो ओलंपिक में वे चोटिल होने के कारण नहीं खेल सके थे.

FEDERER

By

Published : Oct 15, 2019, 11:27 AM IST

लंदन : स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अगले साल टोक्यो ओलम्पिक में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है. फेडरर ने कहा,"आखिरी में मेरे दिल ने फैसला किया है कि मैं ओलम्पिक में खेलना पसंद करूंगा."

20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने कहा,"मैं अपनी टीम से पिछले कुछ दिनों से चर्चा कर रहा था कि मुझे ग्रीष्मकाल में विंबलडन के बाद और अमेरिकी ओपन से पहले क्या करना चाहिए."

रोजर फेडरर
फेडरर ने कहा,"मैंने एथेंस और बीजिंग ओलम्पिक खेलों में स्विट्जरलैंड का झंडा थामा था. मुझे स्वर्ण और रजत पदक मिला था. मैं एक बार फिर खेलना पसंद करूंगा. मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं."फेडरर ने अभी तक ओलम्पिक खेलों में एकल वर्ग में स्वर्ण नहीं जीता है. उन्होंने लंदन ओलम्पिक-2012 में रजत पदक जीता था. वह ब्रिटेन के एंडी मरे से हार गए थे. चोट के कारण वह रियो ओलम्पिक-2016 में नहीं खेल सके थे. फेडरर ने कहा, "यह मेरा पांचवां ओलम्पिक होगा. मुझे उम्मीद है कि मैं तब तक स्वस्थ रहूंगा."

यह भी पढ़ें- तमिल फिल्म में डेब्यू कर रहे हैं पंजाब के भज्जी, Tweet कर दी जानकारी

जापान की राजधानी में खेलों का महाकुंभ कहे जाने वाले ओलम्पिक खेलों का आयोजन 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details