मेलबर्न: 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर दुनिया के सभी शीर्ष खिलाड़ियों के साथ मेलबर्न में कोरोनोवायरस-बाधित ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए तैयारियों में लगे हुए हैं. वहीं फेडरर को लेकर इस टूर्नामेंट आयोजक क्रेग टिली ने पुष्टि की.
साल का शुरुआती ग्रैंड स्लैम, कम से कम 50 प्रतिशत फैंस के सामने, 8 फरवरी को सभी खिलाड़ियों के साथ खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए खिलाड़ियों को 14-दिन का क्वारेंटीन से गुजरना होगा.
ये भी पढ़े:टेनिस रैंकिंग : जोकोविच शीर्ष पर कायम, इगा स्वियातेक ने लगाई 37 स्थान की छलांग
फेडरर के लिए देरी निर्णायक हो सकती है, जिन्होंने पिछले सप्ताह स्वीकार किया था कि वो "समय के खिलाफ दौड़" में हैं. क्योंकि उनकी घुटने की सर्जरी से रिकवरी उम्मीद से अधिक समय ले सकती है.
बता दें कि फेडरर की मौजूदगी को लेकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के ऑर्गनाइजर क्रेग टीले ने कहा कि वो 39 वर्षीय फेडरर के संपर्क में थे और वो दुबई में अपने सामान्य प्री-सीजन ट्रेनिंग रूटीन से गुजर रहे हैं.
टीले ने कहा, "रोजर सहित सभी खिलाड़ियों मेलबर्न की यात्रा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, हम उनके और उनकी टीम के साथ संपर्क में रहे हैं और अब तीन दिन हो गए हैं. वह पहली बार दुबई आए हैं. वह अपनी सामान्य प्री-सीजन ट्रेनिंग रूटीन में हैं."
उन्होंने कहा, "उन्होंने हमसे कहा कि 8 फरवरी ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी के लिए उनके लिए सही समय है, लेकिन बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि वह अगले दो से तीन सप्ताह के प्रशिक्षण में अपनी सर्जरी के बाद कैसे प्रतिक्रिया देते हैं."
ये भी पढ़े:ऑस्ट्रेलियन ओपन-2021 में खेलेंगे सेरेना और फेडरर
फेडरर छह बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता हैं. वहीं वो 2020 में अपने समय से खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमी फाइनल में नोवाक जोकोविच हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरी ओर फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड को राफेल नडाल ने 13 वीं फ्रेंच ओपन जीत के साथ बराबर भी कर लिया है. ऐसे में फेडरर को इस टूर्नामेंटच में वापसी कर ट्रॉफी अपने नाम करनी होगी जिससे वो नडाल से एक स्थान ऊपर आ जाए.