दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलियन ओपन के साथ विम्बलडन में भी नहीं खेलेंगे स्विस लेजेंड रोजर फेडरर - Sports news

फेडरर (40 वर्ष) ने एक दैनिक न्यूजपेपर से कहा, "सच्चाई यही है कि विम्बलडन में खेला तो यह बहुत ही हैरानी की बात होगी."

Roger federer to miss Australian open and wimbledon
Roger federer to miss Australian open and wimbledon

By

Published : Nov 17, 2021, 5:31 PM IST

जिनेवा: स्विस मीडिया द्वारा बुधवार को छापे गये एक साक्षात्कार में महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कहा कि उन्हें घुटने की सर्जरी के कारण अगले साल जून में विम्बलडन तक वापसी की उम्मीद नहीं है.

फेडरर (40 वर्ष) ने एक दैनिक न्यूजपेपर से कहा, "सच्चाई यही है कि विम्बलडन में खेला तो यह बहुत ही हैरानी की बात होगी."

विम्बलडन 27 जून से शुरू होगा. फेडरर इस साल जुलाई में विम्बलडन के क्वार्टरफाइनल में सीधे सेटों में हारने के बाद से टूर पर नहीं खेले हैं. कुछ हफ्तों के अंदर उन्होंने सर्जरी करायी, जो 18 महीने में घुटने की तीसरी सर्जरी थी.

ये भी पढ़ें- फेडरर ने US ओपन से नाम वापस लिया, घुटने की होगी सर्जरी

फेडरर, नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल के नाम रिकॉर्ड 20 पुरूष ग्रैंडस्लैम का रिकॉर्ड है.

फेडरर ने कहा कि ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनके खेलने का कोई सवाल ही नहीं था जो जनवरी में सत्र का शुरूआती ग्रैंडस्लैम है.

फेडरर ने कहा, "इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है. हम आपरेशन से पहले ही जानते थे कि इस तरह की सर्जरी के लिये हमें महीनों लंबे ब्रेक की जरूरत होगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details