मियामी: टेनिस जगत के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने पांचवीं बार मियामी ओपन के फाइनल तक का सफर तय कर लिया है. उन्होंने कनाडा के 19 वर्षीय डेनिस शापोवालोव को शुक्रवार को 6-2, 6-4 से हराया. अब फाइनल में उनके सामने अमेरिका के डिफेंडिंग चैंपियन जॉन इश्नर होंगे.
मियामी ओपन के चौथे खिताब से एक कदम दूर रोजर फेडरर, फाइनल में इस्नर से सामना - जॉन इशनर
रोजर फेडरर ने 19 वर्षीय डेनिस शापोवालोव को शुक्रवार को 6-2, 6-4 से हरा कर पांचवीं बार मियामी ओपन के फाइनल तक का सफर तय कर लिया है.
FEDERER
जॉन इस्नर ने सेमीफाइनल में कनाडा के 18 वर्षीय खिलाड़ी फेलिक्स ऑगर एलियासेम को 7-6, 7-6 हराया था. हार के बाद फेलिक्स ने कहा कि ये मुकाबला बहुत कठिन था. ऐसा लग रहा था कि मुझे वायरस ने पकड़ लिया है. मुझे नहीं पता. मैं दूसरा सर्व भी नहीं कर सका. ये बहुत कठिन था.
आपको बता दें कि तीन बार के मियामी ओपन विजेता 37 वर्षीय फेडरर ने सीधे सेटों में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 6-0, 6-4 से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
Last Updated : Mar 30, 2019, 4:21 PM IST