दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Wimbledon: जानें पहले दौर में किन खिलाड़ियों का सामना करेंगे जोकोविच, नडाल और फेडरर

हाल ही में फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम करने वाले स्पेन के राफेल नडाल जापान के यूइची सुगिटा के साथ पहले दौर का मैच खेलेंगे.

tennis

By

Published : Jun 28, 2019, 8:04 PM IST

लंदन : टॉप सीड और मौजूदा विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के पहले दौर में जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर से भिड़ेंगे. विंबलडन के ड्रॉ की घोषणा शुक्रवार को की गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आठ बार के विजेता रोजर फेडरर पहले दौर में दक्षिण अफ्रीका के ल्यॉड हैरिस के सामने उतरेंगे.

वहीं, हाल ही में फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम करने वाले स्पेन के राफेल नडाल जापान के यूइची सुगिटा के साथ पहले दौर का मैच खेलेंगे.

सोमवार से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के पहले दौर में निक किर्जियोस का सामना हमवतन जोर्डन थॉम्पसन से होगा.

यह भी देखें- Video: 15 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, विंबलडन में किया क्वालिफाई

नडाल अगर अपने सभी मैच जीतते हैं तो क्वॉर्टर फाइनल में वे इस साल फ्रेंच ओपन फाइनल खेल चुके ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से भिड़ सकते हैं. इस मुकाबले के विजेता का सामना अंतिम-8 में जापान के केई निशिकोरी और फेडरर के बीच होने वाले प्री-क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से हो सकता है.

क्वार्टर फाइनल में जोकोविच ग्रीस के युवा स्टीफानो सितसिपास के सामने उतर सकते हैं. ग्रीस के इस युवा खिलाड़ी ने 2018 रोजर्स कप के तीसरे दौर में जोकोविच को मात दी थी. साथ ही इसी साल मेड्रिड ओपन में भी सितसिपास ने मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 को हराया था.

वहीं, अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब की होड़ में लगे हुए जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव क्वार्टर फाइनल में बीते साल के उप-विजेता दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से भिड़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details