सिनसिनाटी: सात बार के विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर सिनसिनाटी मास्टर्स में प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-70 रूस के आंद्रे रुबलेव के हाथों उलटफेर का शिकार हो गए हैं.
सिनसिनाटी मास्टर्स में रोजर फेडरर को मिली हार, वर्ल्ड नंबर-70 ने हराया - रोजर फेडरर
सिनसिनाटी मास्टर्स में रूस के आंद्रे रुबलेव ने रोजर फेडरर को हराया. उन्होंने फेडरर को प्री-क्वार्टर फाइनल में 6-3, 6-4 से हराया है.
federer
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 साल के आंद्रे ने वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी. क्वॉर्टर फाइनल में आंद्रे का सामना हमवतन डेनिल मेडमेडेव से होगा.
Last Updated : Sep 27, 2019, 4:24 AM IST