दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फैंस के अनुरोध पर रोजर फेडरर ने बदली अपनी प्रोफाइल फोटो - roger federer profile pic

रोजर फेडरर ने हाल ही में अपने फैंस से पूछा था कि वे ट्विटर पर कौन सी प्रोफाइल फोटो लगाएं. इस पर फैंस के अनुरोध करने पर उन्होंने एक तस्वीर लगाई है.

रोजर फेडरर

By

Published : Oct 8, 2019, 9:35 PM IST

बासेल :स्विट्जरलैंड के टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर ने फैन्स के अनुरोध के बाद सोशल मीडिया पर अब अपना प्रोफाइल पिक बदल लिया है.

फेडरर ने हाल में अपने फैन्स से पूछा था कि वो अपने ट्विटर अकाउंट के लिए कौन-सा पिक लगाएंगे. उन्होंने फैन्स से प्रोफाइल पिक चूज करने को भी कहा था.

38 वर्षीय फेडरर ने अब अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रोफाइल पिक बदल लिया है. उन्होंने अपने बचपन का प्रोफाइल पिक लगाया है, जिसमें वह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

20 साल के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने अपने नए प्रो फाइल पिक के साथ ट्विटर पर लिखा, "न्यू प्रोफाइल पिक." फेडरर ने अपने फैन्स से पूछा था कि वह अपने ट्विटर अकाउंट के लिए कौन सा पिक चूज करें.

इसके बाद तो फेडरर को सलाह देने वालों की लाइन लग गई और इन सबने मिलकर लाखों प्रोफाइल पिक्स की झड़ी लगा दी.फेडरर भी इससे काफी उत्साहित दिखे और अपने ट्वीट में लिखा, "प्रोफाइल पिक देते रहिए. मैं इसे बाद में या फिर कल रात के भोजन के वक्त देखूंगा."एक फैन ने जब फेडरर से अपना ट्वीटर प्रोफाइल पिक बदलने की गुजारिश की तो फेडरर उसे नकार नहीं सके और फिर उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा कि वह उससे सहमत हैं और क्या वह कोई पिक्च र सुझा सकता है?

यह भी पढ़ें- सहवाग समेत इन खेल हस्तियों ने किए विजयदशमी के अवसर पर ये खास ट्वीट

इसके बाद तो फैन्स ने उनसे लाखों की संख्या में सुझाव शेयर किए और इस महान खिलाड़ी के प्रति अपना प्यार प्रकट किया. फेडरर के भारत में भी लाखों प्रशंसक हैं. फेडरर ने हाल ही में भारतीय फिल्म देखने की इच्छा जाहिर की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details