दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सिटसिपास को हरा बासेल एटीपी के फाइनल में पहुंचे फेडरर - Australian open

फेडरर ने सेमीफाइनल में सिटसिपास को  6-4, 6-4 से हरा बासेल एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है.

federer

By

Published : Oct 27, 2019, 10:15 AM IST

बासेल: फेडरर ने बासेल एटीपी के सेमीफाइनल में सिटसिपास को हराकर 15 वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. फेडरर ने सिटसिपास को 6-4, 6-4 से मात दी.

शीर्ष वरीय फेडरर स्विट्जरलैंड के हमवतन स्टैन वावरिंका के अंतिम आठ मुकाबले से हटने के बाद सेमीफाइनल में पहुंच गए थे.

देखिए वीडियो

सिटसिपास के खिलाफ फेडरर की यह इस सत्र में चौथी भिड़ंत थी. दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी सिटसिपास ने नौ बार के बासेल चैंपियन फेडरर को ऑस्ट्रेलियन ओपन में मात दी थी.

इससे पहले स्टेफानोस सिटसिपास ने क्वार्टरफाइनल में फिलिप क्राजिनोविच को 3-6, 6-4, 6-4 की जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां वह रोजर फेडरर के सामने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details