फेडरर ने 3 साल बाद क्ले कोर्ट पर किया विजयी आगाज, रिचर्ड गेस्टिक को दी मात - मैड्रिड ओपन
37 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने तीन साल बाद मैड्रिड ओपन से क्ले कोर्ट पर वापसी करते हुए पहले मैच में रिचर्ड गेस्टिक को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हरा दिया.
Roger Federer
हैदराबाद : 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर ने आखिरी बार 2016 में रोम मास्टर्स खेला था. उसके बाद लगातार हार्डकोर्ट और ग्रासकोर्ट पर खेल रहे हैं. फेडरर के नाम 20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं.