लंदन : दुनिया की 14वें नंबर महिला टेनिस खिलाड़ी जोहाना कोंटा का मानना है कि एटीपी-डब्ल्यूटीए के विलय का प्रस्ताव बहुत पहले ही किया गया था, लेकिन हाल के समय में 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर द्वारा इसका समर्थन करने से सबका ध्यान इस ओर आकर्षित हुआ है.
इस ओर सबका ध्यान आकर्षित हुआ
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, कोंटा ने संवाददाताओं से कहा, "बिली जीन किंग ने उनसे (फेडरर) से बहुत पहले ही ये विचार दिया था. इसलिए मुझे लगता है कि ये एक ऐसी चीज है जिसके बारे में लंबे समय से बात की जा रही है लेकिन रोजर द्वारा इस पर बोले जाने के कारण इस ओर सबका ध्यान आकर्षित हुआ."
उन्होंने कहा, " मैं निश्चित रूप से लंबे समय से सोचती हूं कि ये एक दौरे के लिए समझ में आता है लेकिन मुझे ये भी पता है कि इसके बहुत सारे हिस्से हैं और मुझे पता है कि बहुत सारे लोग होंगे जो नहीं चाहते हैं कि ऐसा हो लेकिन साथ ही बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो चाहते हैं कि ऐसा हो."