दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मियामी ओपन में रॉबर्टो बातिस्ता ने जोकोविच को हराकर किया बड़ा उलटफेर - मियामी ओपन

सर्बिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को एक और सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा. उन्हें मियामी ओपन के चौथे दौर में रॉबर्टो बातिस्ता अगुत ने हरा दिया है.

Roberto Bautista Agut

By

Published : Mar 27, 2019, 9:37 AM IST

Updated : Mar 27, 2019, 10:25 AM IST

मियामी : पिछले हफ्ते इंडियन वेल्स के तीसरे दौर में बाहर होने वाले जोकोविचको रॉबर्टोने 1-6 7-5 6-3 से हराया. मियामी में छह बार के चैंपियन जोकोविच जनवरी में भी कतर ओपन में बॉतिस्ता अगुत से हार गए थे.

Roberto Bautista Agut beats Novak Djokovic to reach the Miami QFs

बॉतिस्टा अगुट के खिलाफ, जोकोविच ने 31 मिनट में पहला सेट का दावा किया और दूसरा 5-4 पर सर्विस पर था जब बारिश ने खेल रोक दिया. जोकोविच बॉतिस्ता अगुत के खिलाफ अपने करियर का 850 वां मैच जीतना की कगार पर थे लेकिन उस उपलब्धि को वो किसी अन्य टूर्नामेंट में हासिल कर पाएंगे.

नोवाक जोकोविच

जोकोविच ने कहा, 'इस तरह का मैच मुझे नहीं गंवाना चाहिए था, "मैंने मोमेंटम खो दी, मैंने दूसरे सेट में लय खो दी. उसे गेम में आने के लिए मौका दिया और उसने किया. थोड़ी उम्मीद थी कि वो वापस आ सकता है और उसने शानदार वापसी की.

Last Updated : Mar 27, 2019, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details