जेनेवा:अमेरिकी ओपन चैंपियन और स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल चोट के चलते रविवार को लेवर कप के मैचों से हट गए. नडाल ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा,"दुखद, आज मैं खेलने मैं खेलने की स्थिति में नहीं हूं. मेरी कलाई में सूजन है."
जेनेवा:अमेरिकी ओपन चैंपियन और स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल चोट के चलते रविवार को लेवर कप के मैचों से हट गए. नडाल ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा,"दुखद, आज मैं खेलने मैं खेलने की स्थिति में नहीं हूं. मेरी कलाई में सूजन है."
उन्होंने कहा,"मैंने यहां लेवर कप में बहुत अच्छा समय बिताया. लेकिन मैं बहुत निराश हूं कि आज मैं खेल नहीं पाया. मेरे हाथ में सूजन है और मुझे आराम की जरूरत है."
नडाल की जगह अब कनाडा के डोमिनिक थीम यूरोप की टीम की ओर से विश्व टीम के निक किर्गियोस का सामना करेंगे जबकि स्टीफेनोस सिटसिपास दिग्गज स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर के साथ युगल में उतरेंगे.