दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अपने करियर से खुश हूं और मैं महानतम टेनिस खिलाड़ियों में से एक हूं : राफेल नडाल - rafael nadal tennis

राफेल नडाल ने कहा है कि वे अपने करियर से बेहद खुश हैं साथ ही उन्होंने कहा कि वो दुनिया के महानतम टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं.

राफेल नडाल
राफेल नडाल

By

Published : Oct 20, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 9:58 AM IST

हैदराबाद : टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने दावा किया है कि वो अपने करियर से खुश हैं और वो टेनिस जगत के महान खिलाड़ियों में से एक हैं.

राफेल नडाल

नडाल ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने करियर पर बात करते हुए कहा, "ईमानदारी से कहूं तो ये मेरे लिए ज्यादा मायने नहीं रखता. मैं अपने करियर से खुश हूं. फिलहाल, ये स्पष्ट है कि मैं दोनों में से एक हूं. हम देखेंगे कि अगले कुछ वर्षों में क्या होता है, जोकोविच क्या करते हैं, फेडरर क्या करते हैं जब वो लौटते हैं और मैं क्या करता रहता हूं. अगर सब ठीक हो जाता है, तो हमारे पास अपने करियर खत्म होने पर इसका विश्लेषण करने का समय होगा."

राफेल नडाल

आपको बता दें कि सिनसिनाटी और यूएस ओपन को छोड़ते के बाद नडाल ने मल्लोर्का में अपनी अकादमी में ट्रेनिंग की थी. इसके बाद वे रोलां गैरोस टूर्नामेंट में जुटे. उन्होंने सभी 7 विरोधियों को सीधे सेटों में हराया. 34 साल की उम्र में वो रोलां गैरोस चैंपियन बन गए. नडाल की ये 100वीं रोलां गैरोस जीत थी. उनका खिताबी मुकाबला जोकोविच के साथ हुआ जिसमें उन्होंने जीत हासिल की.

Last Updated : Oct 21, 2020, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details