दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेनिस : पहले एटीपी फाइनल्स के करीब पहुंचे नडाल - एटीपी फाइनल्स

स्पेन के राफेल नडाल ने मैच प्वाइंट बचा और दो सर्विस ब्रेक करने के बाद रूस के डेनिल मेदवेदेव को हराकर अपने पहले एटीपी फाइनल्स के खिताब की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं.

Rafael Nadal

By

Published : Nov 14, 2019, 12:20 PM IST

लंदन : स्पेन के राफेल नडाल ने रूस के डेनिल मेदवेदेव को 6-7 (3-7), 6-3, 7-6 (7-4) से हराया. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक नडाल निर्णायक सेट में 5-1 से पीछे थे लेकिन उन्होंने सातवें गेम में मैच प्वाइंट बचाया और फिर स्कोर 5-3 किया.

नडाल का मुकाबला नहीं कर सके मेदवेदेव

इसके बाद तीन ब्रेक प्वाइंट बचा नडाल ने स्कोर 5-4 किया और फिर यहां से रूस के खिलाड़ी नडाल का मुकाबला नहीं कर पाए. मैच इसके बाद टाई ब्रेकर में आ गया और फिर वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी ने जीत हासिल की.

एटीपी का ट्वीट

इससे पहले, पहले सेट में रूस के खिलाड़ी ने दमदार खेल दिखाया. पहला सेट भी टाई ब्रेकर में गया. यहां भी मेदवेदेव 6-3 से आगे थे.

विश्व पैरा एथलेटिक्सः योगेश कथुनिया ने भारत को दिलाया सातवां पैरालंपिक कोटा

यहां नडाल नेट पर गेंद को मार बैठे और पहला सेट रूस के खिलाड़ी के नाम गया. इसके बाद नडाल ने दमदार वापसी करते हुए अगले दो सेटों में जीत हासिल कर मैच अपने नाम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details