लंदन : स्पेन के राफेल नडाल ने रूस के डेनिल मेदवेदेव को 6-7 (3-7), 6-3, 7-6 (7-4) से हराया. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक नडाल निर्णायक सेट में 5-1 से पीछे थे लेकिन उन्होंने सातवें गेम में मैच प्वाइंट बचाया और फिर स्कोर 5-3 किया.
नडाल का मुकाबला नहीं कर सके मेदवेदेव
इसके बाद तीन ब्रेक प्वाइंट बचा नडाल ने स्कोर 5-4 किया और फिर यहां से रूस के खिलाड़ी नडाल का मुकाबला नहीं कर पाए. मैच इसके बाद टाई ब्रेकर में आ गया और फिर वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी ने जीत हासिल की.