रोक्वेबर्न-कैप-मार्टिन : 11 बार खिताब जीत चुके राफेल नडाल ने क्वार्टर फाइनल में अर्जेटीना के गुइडो पेल्ला को 7-6 (7-1), 6-3 से हराया. ये मुकाबला लगभग ढाई घंटे चला.
पेल्ला को हरा कर मोंटे कार्लो मास्टर्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे नडाल - tennis
स्पेन के दिग्गज टेनिस स्टार राफेल नडाल जारी मोंटे कार्लो मास्टर्स टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.
nadal
पेल्ला को बीते साल फ्रेंच ओपन में नडाल ने हराया था और बाद में रोलां गैरों का खिताब रिकॉर्ड 11वीं बार जीता था.
सेमीफाइनल में नडाल का सामना इटली के फेबियो फोगनीनी से होगा, जिन्होंने क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को 1-6, 6-3, 6-2 से पराजित किया.