न्यूयॉर्क: यूएस ओपन के डिफेंडिंग चैंपियन राफेल नडाल ने कोरोनो वायरस महामारी के कारण यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है. साथ ही उन्होंने रोजर फेडरर के ग्रैंड स्लैम टैली को पीछे छोड़ने के अपने दावें को भी फिलहाल ब्रेक दिया है.
नडाल ने कहा, "दुनिया भर में स्थिति बहुत जटिल है, COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि हमारे पास अभी भी इसको नियंत्रण में करने के लिए कुछ नहीं है."
स्पेन के 34 वर्षीय नडाल ने इस फैसले को लेकर कहा कि वो ऐसा फैसला कभी नहीं लेना चाहते थे. न्यूयॉर्क में 31 अगस्त से शुरू होने वाले टूर्नामेंट को लेकर नडाल ने कहा वो ऐसा नहीं करना चाहते थे लेकिन उन्हें हालातों को देखते हुए ये फैसला लेना पड़ा.
यूएस ओपन टूर्नामेंट के निदेशक स्टेसी एलास्टर ने कहा, "राफा हमारे खेल में सबसे महान चैंपियन में से एक हैं और हम उनके फैसले का समर्थन करते हैं."
बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई विश्व नंबर एक ऐश्ले बार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वो यूएस ओपन नहीं खेलेगी, इसके अलावा निक किर्गियोस ने भी टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होने के लिए घोषणा की थी.