दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राफेल नडाल है विंबलडन सीडिंग प्रक्रिया से नाराज - एटीपी रैंकिंग

साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन सोमवार से शुरु होने जा रहा है लेकिन इससे पहले फ्रेंच ओपन चैंपियन राफेल नडाल ने विंबलडन की सीडिंग प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं.

Rafael Nadal

By

Published : Jun 26, 2019, 11:49 AM IST

लंदन: क्ले कोर्ट के बादशाह कहे जाने वाले स्पेन के राफेल नडाल ग्रास कोर्ट के सबसे बड़े टूर्नामेंट विंबलडन में खिलाड़ियों की दी जाने वाली सीडिंग प्रक्रिया से खुश नहीं हैं.

विंबलडन की सीडिंग बाकी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से अलग होती है. इसमें ग्रास कोर्ट के प्रदर्शन को प्राथमिकता दी जाती है और इसी कारण बुधवार को जारी होने वाली सीडिंग में वर्ल्ड नंबर-2 नडाल वर्ल्ड नंबर-3 स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से पीछे रह सकते हैं.

फ्रेंच ओपन चैंपियन राफेल नडाल

अमूमन सीडिंग एटीपी रैंकिंग को ध्यान में रखकर बनाई जाती है लेकिन विंबलडन में इसका महत्व नहीं रहता और खिलाड़ियों का ग्रास कोर्ट पर किया गया प्रदर्शन देखा जाता है.

12 बार के फ्रेंच ओपन विजेता नडाल ने कहा,"ये सिर्फ विंबलडन में होता है और कहीं नहीं."

स्पेन के टीवी चैनल से नडाल ने कहा,"अगर हर किसी ने ऐसा किया है तो मुझे लगता है कि ये सही होना चाहिए. वैसे, दूसरी सीड हो या तीसरी, मुझे जो चाहिए उसके लिए मुझे सर्वश्रेष्ठ खेलना ही होगा."

क्ले कोर्ट के बादशाह राफेल नडाल

Read more: डब्ल्यूटीए रैंकिंग : ओसाका को हटाकर टॉप पर पहुंचीं बार्टी

विंबलडन की बुधवार को जारी होने वाली रैंकिंग में नडाल को मौजूदा विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविक और 20 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले फेडरर के बाद तीसरी सीड मिल सकती है.

आपको बता दें साल का ये तीसरा ग्रैंड स्लैम सोमवार से शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details