लंदन: क्ले कोर्ट के बादशाह कहे जाने वाले स्पेन के राफेल नडाल ग्रास कोर्ट के सबसे बड़े टूर्नामेंट विंबलडन में खिलाड़ियों की दी जाने वाली सीडिंग प्रक्रिया से खुश नहीं हैं.
विंबलडन की सीडिंग बाकी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से अलग होती है. इसमें ग्रास कोर्ट के प्रदर्शन को प्राथमिकता दी जाती है और इसी कारण बुधवार को जारी होने वाली सीडिंग में वर्ल्ड नंबर-2 नडाल वर्ल्ड नंबर-3 स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से पीछे रह सकते हैं.
अमूमन सीडिंग एटीपी रैंकिंग को ध्यान में रखकर बनाई जाती है लेकिन विंबलडन में इसका महत्व नहीं रहता और खिलाड़ियों का ग्रास कोर्ट पर किया गया प्रदर्शन देखा जाता है.
12 बार के फ्रेंच ओपन विजेता नडाल ने कहा,"ये सिर्फ विंबलडन में होता है और कहीं नहीं."