मॉन्ट्रियल: स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रोजर्स कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
टॉप सीड नडाल ने शुक्रवार को वर्ल्ड नंबर-7 इटली के फेबियो फोग्निनी को तीन सेट तक चले मुकाबले में 2-6, 6-1, 6-2 से पराजित किया.
नडाल ने चार बार इस टूर्नामेंट का खिताब का जीता है. एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में स्पेनिश खिलाड़ी ने अबतक 380 मुकाबले जीते हैं. पिछले राउंड में जीत दर्ज करके उन्होंने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा था.