दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राफेल नडाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने - राफेल नडाल रिकॉर्ड

नडाल 2005 से अब तक 15 साल के सफर में 209 हफ्ते तक शीर्ष पर, 361 हफ्ते तक दूसरे, 57 हफ्ते तक तीसरे, 54 हफ्ते तक चौथे स्थान पर रहे.

Rafael Nadal
Rafael Nadal

By

Published : Jan 19, 2021, 11:00 AM IST

पेरिस : स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल लगातार 800 हफ्तों तक एटीपी रैंकिंग में टॉप 10 में रहने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है. नडाल ने इस मामले में जिमी कोनोर्स के 789 हफ्ते तक शीर्ष 10 में बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ा.

दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल ने 18 साल की उम्र में अप्रैल 2005 में पहली बार शीर्ष 10 रैंक में शामिल हुए थे जब उन्होंने अपना पहली बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था.

राफेल नडाल

नडाल 2005 से अब तक 15 साल के सफर में 209 हफ्ते तक शीर्ष पर, 361 हफ्ते तक दूसरे, 57 हफ्ते तक तीसरे, 54 हफ्ते तक चौथे स्थान पर रहे.

बता दें कि ओवरऑल सबसे अधिक हफ्ते तक शीर्ष 10 रैंकिंग में बने रहने के रिकॉर्ड अभी भी स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर के नाम पर दर्ज है. वह कुल 931 हफ्ते तक शीर्ष 10 में रहे हैं, जबकि इस मामले में दूसरे स्थान पर 816 हफ्तों के साथ हैं जिमी कोनोर्स.

ABOUT THE AUTHOR

...view details