पेरिस : स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल लगातार 800 हफ्तों तक एटीपी रैंकिंग में टॉप 10 में रहने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है. नडाल ने इस मामले में जिमी कोनोर्स के 789 हफ्ते तक शीर्ष 10 में बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ा.
दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल ने 18 साल की उम्र में अप्रैल 2005 में पहली बार शीर्ष 10 रैंक में शामिल हुए थे जब उन्होंने अपना पहली बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था.