न्यू यॉर्क: वर्ल्ड नंबर 2 टेनिस स्टार राफेल नडाल अपना चौथा अमेरिकी ओपन जीतने के लिए इन दिनों खूब मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने चौथे राउंड में पहुंचने के लिए चंग हेइओन को शनिवार को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया था. आपको बता दें कि 2017 में उन्होंने अपना आखिरी यूएस ओपन का खिताब जीता था. वे दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं. वे काफी जमीन से जुड़े हैं. उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सभी के दिल जीते हैं.
रोते हुए नन्हे फैन को यूं राफेल नडाल ने करवाया चुप, देखें Video - अमेरिकी ओपन
राफेल नडाल ने शनिवार को चंग हेइओन को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया था. इस मैच के बाद का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
NADAL
यह भी पढ़ें- दानिल मेदवदेव पर लगा 9000 डॉलर का जुर्माना, US Open में किया था अभद्र व्यवहार
गौरतलब है कि नडाल ने साल 2011, 2014 और 2017 में यूएस ओपन का खिताब जीता था. इतना ही नहीं उन्होंने आज तक 18 ग्रैड स्लैम जीते हैं और आठ बार रनर अप रहे हैं. इस साल उन्होंने फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था. वहीं, ऑस्ट्रेलियन ओपन में वे फाइनल तक पहुंचे थे. वहीं, विंबलडन में वे सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गए थे.
Last Updated : Sep 29, 2019, 2:28 AM IST