पेरिस:क्ले कोर्ट के बेताज बादशाह और 12 बार के विजेता स्पेन के राफेल नडाल ने 12वीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन को शुक्रवार को लगातार सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 7-6(0) से हराकर 13वीं बार क्ले कोर्ट ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया.
नडाल ने ये मुकाबला तीन घंटे नौ मिनट में जीता. श्वार्ट्जमैन का पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने का सपना अधूरा रह गया. नडाल की फ्रेंच ओपन में 101 मैचों में ये 99 वीं जीत है.