दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO : राफेल नडाल और बियांका एंड्रेस्कू ने जीता ROGERS CUP का खिताब - RAFAEL NADAL

राफेल नडाल और बियांका एंड्रेस्कू ने रोजर्स कप जीता. नडाल ने डेनिल मेदवेदेव को और एंड्रेस्कू ने सेरेना विलियम्स को फाइनल में हराया है.

NADAL

By

Published : Aug 12, 2019, 1:22 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 6:02 PM IST

मॉन्ट्रियल : स्पेन के राफेल नडाल और कनाडा की बियान्का एंड्रेस्कू ने यहां अपने-अपने वर्ग में रोजर्स कप का खिताब जीता. पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में नडाल ने रूस के डेनिल मेदवेदेव को मात देकर अपना खिताब बचाया. वर्ल्ड नंबर-2 स्पेनिश खिलाड़ी ने फाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से जीत दर्ज की.

दोनों खिलाड़ियों के बीच ये एकतरफा मुकाबला केवल 70 मिनट तक चला. नडाल ने कुल पांचवीं बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है.

देखिए वीडियो
उन्होंने कहा, "मुझे अभी और सीखना है. मैं अगले साल विभिन्न मैचों में खेलने के लिए नई चीजें सीखकर आऊंगा. मेदवेदेव बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन कुछ दिन बाकी दिनों से अच्छे होते हैं."
बियांका एंड्रेस्कू
महिला एकल वर्ग के फाइनल में अमेरिका की सेरेना विलियम्स चोट के कारण रिटायर हो गई जिसके कारण एंड्रेस्कू को खिताब मिला. सेरेना के रिटायर होने के समय पहले सेट में कनाडाई खिलाड़ी 3-1 से आगे चल रही थी.
Last Updated : Sep 26, 2019, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details