दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कैनबरा इंटरनेशनल में प्रजनेश जीते, रामकुमार हारे - रामकुमार रामनाथन

कैनबरा इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के पहले दिन प्रजनेश गुणनस्वेरन ने अपना मुकाबला जीता. जबकि रामकुमार रामनाथन पहले ही दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

Prajnesh
Prajnesh

By

Published : Jan 6, 2020, 10:42 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 11:42 PM IST

बेंडिगो (ऑस्ट्रेलिया) : कैनबरा इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का पहला दिन सोमवार भारत के लिए मिला जुला रहा. प्रजनेश गुणनस्वेरन ने इस टूर्नामेंट से विजयी वापसी की है तो वहीं रामकुमार रामनाथन पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए हैं.

प्रजनेश ने जीता मुकाबला

रामकुमार रामनाथन

प्रजनेश ने स्थानीय खिलाड़ी जेसन कुब्लेर को एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट में 7-5, 6-3 से हराया. रामकुमार को फिनलैंड के इमिल रुसुवुओरी से 6-3, 2-6, 3-6 से मात खानी पड़ी. बाएं हाथ के भारतीय प्रजनेश को अपने प्रतिद्वंद्वी को बाहर करने के लिए एक घंटे और 28 मिनट का समय लगा.

मैंने बहुत सारे मौके बनाए

अगले दौर में प्रजनेश का सामना 13वीं सीड जापान के टारो डेनिएल से होगा. प्रजनेश ने एक समाचार एजेंसी को बताया, "मैंने काफी अच्छा काम किया लेकिन शुरुआत में थोड़ा कठिन था. ये एक अच्छा दिन था. मैंने बहुत सारे मौके बनाए.

किरण रिजिजू ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 के कार्यक्रम की घोषणा की

"मुझे दूसरा सेट 4-1 से जीतना चाहिए था लेकिन उसने अच्छा प्रदर्शन किया. मेरे पास अभी भी कलाई के कुछ मुद्दे हैं, लेकिन मैं इसके साथ खेलने में कामयाब रहा.

Last Updated : Jan 6, 2020, 11:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details