मेलबर्न: भारत के टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणनस्वेरन ने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले स्थानीय खिलाड़ी हैरी बौर्रचिएर को 6-2, 6-4 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वालीफायर के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि रामकुमार रामनाथन को हार का सामना करना पड़ा. दूसरे दौर में प्रजनेश का सामना जर्मनी के यानिक हांफमैन से होगा.
रामकुमार को क्वालीफायर के पहले दौर में 15वीं सीड अर्जेंटीना के फेडरिको कोरिया के हाथों 6-4, 4-6, 1-6 से मात खानी पड़ी.
ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वालीफायर के दूसरे दौर में पहुंचे प्रजनेश
हैरी बौर्रचिएर को 6-2, 6-4 से हराकर प्रजनेश गुणनस्वेरन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वालीफायर के दूसरे दौर में जगह बना ली है.
ये भी पढ़े- होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट: सानिया मिर्जा ने शानदार जीत के साथ की टेनिस में वापसी
इस बीच, टूर्नामेंट के महिला वर्ग में भारत की एकमात्र उम्मीद अंकिता रैना भी महिला क्वालीफायर में हार गईं. अंकिता को बुल्गारिया की विक्टोरिया टोमोवा के हाथों 2-6, 6-7 से हार झेलनी पड़ी.
पिछले साल दमदार प्रदर्शन करने वाले सुमित नांगल टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को मिस्र के मोहम्मद साफवत के खिलाफ होने वाले क्वालीफायर मुकाबले से करेंगे.